शोधपत्र/पुस्तक प्रेषण-विधि

शोधपत्र प्रेषण-विधि

    1. शोधपत्र निर्दिष्ट प्रारूप के अनुसार ही स्वीकृत होंगे ।
    2. लेखकों को इस विषय में पूर्ण-आश्वस्त हो लेना चाहिए कि प्रस्तुत शोधपत्र अन्यत्र कहीं भी प्रकाशित अथवा प्रकाश्य नहीं है।
    3. लेखकों को शोधपत्र स्वयं के ई-मेल द्वारा ही भेजना चाहिए, ऐसा न होने पर उन्हें प्रकाशन सम्बन्धी सूचनाओं से अवगत कराना सम्भव नहीं होगा।
    4. समस्त प्रकाश्य शोधपत्र समीक्षकों के पास बिना किसी पहचान-संकेत के भेजे जाते हैं ताकि पत्रों की निष्पक्ष समीक्षा हो सके अत: कोई भी शोधपत्र अस्वीकृत हो सकता है अथवा आवश्यक शुद्धि हेतु लौटाया जा सकता है।
    5. शोधपत्र २ पृष्ठों से कम और १५  पृष्ठों से अधिक नहीं होना चाहिए।
    6. सभी प्रकार के शोधपत्र, रिव्यू, समीक्षा, अन्य प्रकाश्य-सामग्री एवं तत्सम्बन्धी जानकारी  पत्रिका के निम्नलिखित ईमेल् द्वारा ही भेजे जाने चाहिए- 

editor.pratnakirti@gmail.com 

पुस्तक प्रेषण-विधि

  1. ‘प्रत्नकीर्ति’ में ‘कृति-परिचय’ स्तम्भ के अन्तर्गत प्रकाशित पुस्तकों की समीक्षाएं भी प्रकाशित की जाती हैं अत: लेखकों तथा प्रकाशकों से कृतियाँ आमन्त्रित हैं।
  2. समीक्ष्य पुस्तक २ प्रतियों में भेजी जानी चाहिए।
  3. यदि पुस्तक की ‘समीक्षा’ भी भेजी जा रही हो तो प्रकाशित-पुस्तक की १ प्रति भी भेजी जानी चाहिए।
  4. जब तक लेखक लिखित अनुरोध नहीं करते; ‘आधुनिक-साहित्य-सङ्कलन-परियोजना’ के अन्तर्गत संस्थान को प्राप्त पुस्तकों की समीक्षा नहीं की जाएगी। अनुरोध पर समीक्षा किए जाते समय लेखकों को समीक्ष्य पुस्तक की एक अतिरिक्त प्रति भी भेजनी होगी।
  5. समीक्षित पुस्तक की १ प्रति; समीक्षा सहित केवल रजिस्टर्ड-डाक द्वारा - सम्पादक - प्रत्नकीर्ति, – प्रत्नकीर्ति प्राच्य-शोध-संस्थान’, आराजी नं. ४६९, सत्यम्-नगर कालोनी, भगवानपुर, लंका, वाराणसी, उ०प्र०, भारत, पिन-221005 पर ही भेजी जानी चाहिए।

सूचना-

समीक्षक-मण्डल द्वारा प्रकाशन हेतु अनुमोदित तथा स्वीकृत लेखकों को पत्रिका के ‘प्रबन्धन, प्रकाशन, प्रसार हेतु निर्धारित शुल्क’ प्रति-प्रकाश्य-सामग्री रुपए 1500  {ऑन-लाइन् संस्करण हेतु} अथवा रुपए 2000 {मुद्रित संस्करण हेतु} (और यदि लेखक संस्थान का ‘विशिष्ट’ या ‘आजीवन’ सदस्य है तो रुपए 1000 अथवा 1500) अनुमोदन-स्वीकृति के तीन दिनों की मध्यावधि में संस्थान के अकाउंट् में भेज दिया जाना चाहिए और इसकी सूचना (ट्राँसेक्शन नं० आदि) ईमेल् द्वारा सम्पादक को दी जानी चाहिए। निर्धारित अवधि में शुल्क प्राप्त न होने पर ऐसी प्रकाश्य-सामग्रियाँ स्वत: निरस्त समझी जाएँगी।

 

Bank and Account Details
A/C Payee Name प्रत्नकीर्ति प्राच्य शोध संस्थान
Bank & Branch स्टेट् बैंक ऑव इंडिया, भेलूपुर, वाराणसी
A/C type करेंट्
A/C No. 39967252543
IFSC  SBIN0011508